भारत कोकिंग कोल की धमाकेदार लिस्टिंग, डेब्यू पर ही निवेशकों का पैसा कर दिया दोगुना

भारत कोकिंग कोल की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग (Bharat Coking Coal Share Price) हुई है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 23 रुपये के आईपीओ मूल्य के मुकाबले 45.21 रुपये पर लिस्ट हुए, जो लगभग 96.57% की वृद्धि है। एनएसई पर भी यह 45 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इस मजबूत शुरुआत से निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना हो गया, जिससे मार्केट डेब्यू पर जबरदस्त मुनाफा हुआ।

आज भारत कोकिंग कोल की लिस्टिंग (Bharat Coking Coal Share Price) हो गई है। इसकी लिस्टिंग काफी शानदार रही, जिसने मार्केट डेब्यू पर निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया। BSE पर इसकी लिस्टिंग 23 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 22.21 रुपये या 96.57 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 45.21 रुपये पर हुई। वहीं NSE पर इसका शेयर 22 रुपये या 95.65 फीसदी चढ़कर 45 रुपये पर लिस्ट हुआ है।

कोल इंडिया की सब्सिडियरी है BCCL
बता दें कि BCCL भारत की सरकारी कंपनी कोल इंडिया की सब्सिडियरी है। BCCL के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 21-23 रुपये था। इसका आईपीओ 9 जनवरी से 13 जनवरी तक के लिए खुला था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1,071.11 करोड़ रुपये जुटाए हैं।


कितने प्रीमियम पर लिस्टिंग की थी उम्मीद?

BCCL IPO की लिस्टिंग उम्मीद से बेहतर रही, क्योंकि इस PSU कंपनी का स्टॉक ग्रे मार्केट में 60% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। BCCL के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में करीब ₹13.5 के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर मिल रहे थे, जिससे लिस्टिंग प्राइस करीब ₹36.5 होने का अनुमान था, जो इश्यू प्राइस से लगभग 58.7% ज्यादा था।
मगर अब इसने इन अनुमानों को पीछे छोड़ दिया और कंपनी की लिस्टिंग और भी शानदार रही।

IPO को मिला जोरदार रेस्पॉन्स
भारत कोकिंग कोल, जो देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल प्रोड्यूसर है, के IPO 143.85 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ के तीसरे दिन तक रिटेल कैटेगरी में 49.37 गुना, एंकर निवेशकों को हटाकर QIB सेगमेंट में 310.81 गुना और NII कैटेगरी में 240.49 गुना सब्सक्राइब हुआ।
आईपीओ में लॉट साइज 600 शेयरों की थी। यानी कम से कम 600 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता था। कंपनी को आईपीओ में कुल 90,31,776 आवेदन मिले।

Show More

Related Articles

Back to top button