मजबूत खरीदारी के बीच सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें क्या है आज का भाव

स्टॉकिस्टों की लागातार खरीदारी के बीच राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया। सोना 450 रुपये बढ़कर 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 400 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। वहीं चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 1,05,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टी की है।

कमजोर डॉलर ने सोने को सहारा दिया
मेहता इक्विटीज के कमोडिटीज के उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा कि डॉलर सूचकांक के 3.5 वर्ष के नए निचले स्तर पर पहुंचने के बाद सोने और चांदी में बढ़त जारी रही। साथ ही अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड दो महीने के निचले स्तर पर आ गई। कलांत्री ने कहा कि इसके अलावा अमेरिकी व्यापार शुल्क की समयसीमा को लेकर चिंताओं ने भी इसे और समर्थन दिया। अगर समय रहते व्यापार समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया जाता है, तो अधिक टैरिफ वैश्विक वित्तीय बाजारों में अस्थिरता को बढ़ावा दे सकते हैं, जो सर्राफा कीमतों के लिए सहायक होगा।

निवेशकों को है अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार
वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 8.21 डॉलर या 0.24 प्रतिशत गिरकर 3,348.89 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतीन त्रिवेदी ने कहा कि निवेशकों को दिन में जारी होने वाले महत्वपूर्ण अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों का इंतजार रहेगा, जिसमें गैर-कृषि पेरोल (एनएफपी) और बेरोजगारी के आंकड़े शामिल हैं। यह फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पथ और सर्राफा कीमतों को नई दिशा दे सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button