मध्य प्रदेश में सीएम ने की स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि हमारे देश की पहचान, सम्मान और बलिदान की याद दिलाने वाला दिन है। उन्होंने 15 अगस्त 2025 के समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रम गरिमापूर्ण और उत्साह से भरे हों।

विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस केवल पर्व नहीं, बल्कि राष्ट्रीय अस्मिता, स्वाभिमान और गौरव का प्रतीक है। यह हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है। डॉ. यादव ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को सभी जिलों में जिला स्तरीय समारोहों में मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का लाइव प्रसारण होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि जिले की प्रमुख योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आयोजन गरिमापूर्ण, उल्लासपूर्ण और जनसहभागिता के साथ हो। विशेष रूप से युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में लोकतंत्र सेनानियों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button