मध्य प्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है। इसमें प्रदेश के युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। एमपीएल सिंधिया कप 15 जून से 23 जून के बीच होगा। इसके मैच ग्वालियर में खेले जाएंगे। एमपीएल के चेयरमैन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया है। सोमवार को महाआर्यमन सिंधिया एमपीएल की सेरेमनी में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के संबोधन में उन्होंने कहा कि मेरा नहीं मेरे दादाजी का विजन था। वो हमेशा चाहते थे कि प्रदेश में एक लीग हो, जिससे हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों को एक मंच मिले। उनको रोजगार मिले और अनुभव के साथ ही अपनी प्रतिभा को दिखाने का प्लेटफॉर्म मिले।
महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि इसे ही मैंने अपना लक्ष्य बनाया। इस लीग से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि अब हमारे मध्य प्रदेश की आईपीएल टीम होंगी। मुझे आशा है कि इस साल हम बहुत सफल होंगे। महाआर्यमन ने कहा कि मेरा उद्देश्य खेल है, क्रिकेट है। पिता जी के आदेश के पालन भी है। उन्होंने कहा कि एमपीएल के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ देश के लिए खेलने का मौका मिलेगा। एमपीएल में पांच टीमें हिस्सा लेगी। इसमें भोपाल लेपर्ड, ग्वालियर चीता, जबलपुर लायंस, मालवा पैंथर और रीवा जगुआर है। इसके सभी मैच ग्वालियर में आयोजित किए जाएंगे।