मध्यप्रदेश : केदारनाथ में दस श्रद्धालु अभी भी फंसे, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की बात

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सुबह केदारनाथ में बादल फट जाने के कारण वहां फंसे हुए श्रद्धालुओं से बात की। कल केंद्रीय मंत्री को उनको लोकसभा क्षेत्र के एक बड़े ग्रुप (60 से अधिक लोग) की केदारनाथ में फंसने की सूचना प्राप्त हुई थी। कल केंद्रीय मंत्री ने तुरंत कल एनडीआरएफ के अधिकारियों से बात कर बचाव कार्यक्रम के माध्यम से बदरवास के लोगों को जल्द नीचे लाने का आग्रह किया था। 

कल संध्या तक 50 लोगों को नीचे सुरक्षित स्थान पर ले आया गया था, लेकिन रात में अचानक भारी बारिश शुरू होने के कारण बचाव कार्य रुक गया। हालांकि केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से संपर्क में थे, ताकि किसी शिवपुरी-बदरवास वासी को रात में परेशानी न हो और जल्द सुबह निकाले जाएं। फंसे हुए लोगों का सुबह से पुनः बचाव कार्य जारी है, उन्हें हेलिकॉप्टर के माध्यम से नीचे लाया जा रहा है। सुबह केंद्रीय मंत्री ने अपने आवास से सभी श्रद्धालुओं से फ़ोन पर बात की। नीचे सुरक्षित लाए गए श्रद्धालुओं से उनका हाल चाल जाना। कहा… मैं हूं न, सभी को सुरक्षित लेकर नीचे आऊंगा, आप सभी चिंता मत करना। सूचना प्राप्त अनुसार अभी क़रीब दस लोग ऊपर हैं, जिन्हें अगले कुछ घंटे में नीचे ले आया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button