महाराष्ट्र सरकार ने ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad) की छुट्टी को 16 सितंबर से बदलकर 18 सितंबर कर दिया है। आधिकारिक बयान के अनुसार, मुस्लिम समुदाय ने 16 की जगह 18 सितंबर को ईद का जुलूस निकालने का फैसला किया है। बता दें कि 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है।
मुंबई सहित राज्य के अलग-अलग जिलों में गणेश विसर्जन को लेकर शहर में जबरदस्त भीड़ होगी। सरकार ने कानून-व्यवस्था को ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया है।
कांग्रेस नेता ने सीएम को लिखी चिट्ठी
अधिकारियों ने जानकारी दी कि स्थानीय कलेक्टर अलग-अलग जिलों में ईद की छुट्टी वहां की स्थिति के अनुरूप रीशेड्यूल कर सकते हैं। बता दें कि रविवार को कांग्रेस नेता नसीम खान ने सीएम एकनाथ शिंदे से गुजारिश की थी कि 16 सितंबर के बजाय 18 सितंबर को ईद-ए-मिलाद की छुट्टी कर दी जाए। जिसकी वजह से लोग अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद त्योहार सौहार्द के साथ मना सकें।