महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जानलेवा हमला

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जानलेवा हमला हुआ है। देशमुख की कार पर पत्थर फेंके जाने से वे घायल हो गए। देशमुख आज शाम नागपुर के पास अपनी कार से चुनावी बैठक से लौट रहे थे, तभी उनपर पत्थर फेंके गए।

कार पर फेंके गए पत्थर

एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नेता एक चुनावी बैठक से लौट रहे थे, तभी उनकी कार पर हमला हुआ। वे नरखेड़ गांव में एक बैठक समाप्त करने के बाद तिनखेड़ा बिशनूर रोड से कटोल लौट रहे थे, तभी कटोल जलालखेड़ा रोड पर बेलफाटा के पास कुछ लोगों ने उनकी कार पर पत्थर फेंके।

सिर से खून टपकता दिखा

कार की आगे की सीट पर बैठे अनिल देशमुख के सिर से खून टपकता हुआ दिखाई दिया। एक वीडियो में उनके सफेद कुर्ते पर खून के धब्बे दिखाई दिए। उनका इलाज नागपुर के एलेक्सिस अस्पताल में चल रहा है। वीडियो और तस्वीरों से पता चला कि हमले में वाहन का विंडशील्ड क्षतिग्रस्त हो गया और एक खिड़की टूट गई।

नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने बताया कि मामले में जांच शुरू हो गई है। पुलिस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। घटना महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन हुई है। देशमुख के बेटे सलिल देशमुख काटोल विधानसभा क्षेत्र से राकांपा (शरदचंद्र पवार) के टिकट पर भाजपा के चरण सिंह ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

राकांपा ने की निंदा

इस घटना की निंदा करते हुए राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रवक्ता वेदप्रकाश आर्य ने उच्च स्तरीय जांच के साथ ही पुलिस सुरक्षा की मांग की। उन्होंने एक बयान में कहा कि काटोल में कुछ लोगों ने अनिल देशमुख की कार पर हमला किया, जिसमें देशमुख के सिर पर गंभीर चोट आई। उनका प्राथमिक इलाज काटोल में हुआ, लेकिन गंभीर चोट के कारण उन्हें इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया है। दावा किया कि विपक्ष की करारी हार हो रही है। इसलिए, उसने इस तरह का कायरतापूर्ण हमला किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button