
महाराष्ट्र के सोलापुर में एक इंडस्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसके बाद दूर-दूर से आग की लपटें दिख रही थी। यह हादसा सोलापुर के MIDC स्थित सेंट्रल इंडस्ट्री में सुबह करीब 3 बजे हुआ था।
तीन लोगों की हुई मौत
सुबह 3 बजे इंडस्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और दमकलकर्मियों ने गंभीर हालत में तीन लोगों को आग से बचाया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत भी हो गई। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में दमकल की टीम और पुलिस बल तैनात किया गया है।
आग लगने की वजह से एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित तौलिया फैक्ट्री बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि आग बुझाने का कार्य जारी है, लेकिन अभी भी फैक्ट्री में लगी हुई है। इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई है और पांच से छह मजदूर फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए हैं।
10-12 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
दमकल कर्मियों और पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से कंपनी के एक हिस्से को ध्वस्त कर श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक 10 से 12 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही शहर पुलिस बल के पुलिस उपायुक्त विजय कबाड़े, अग्निशमन विभाग के प्रमुख राकेश सालुंखे सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और मगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।