महाराष्ट्र: फडणवीस बोले घोषालकर हत्याकांड का राजनीतिकरण न हो

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्रालय के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अभिषेक घोषालकर की गोली मारकर हत्या करने और आरोपित द्वारा खुद को भी गोली मारने की घटना गंभीर और दुखद है। किसी को भी इस घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। जांच जारी है।

वहीं राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि शिवसेना के पूर्व पार्षद अभिषेक घोसालकर की हत्या उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के भीतर चल रहे गैंगवार का परिणाम है। घोषालकर की गुरुवार शाम ‘फेसबुक लाइव’ के दौरान एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मारिस नोरोन्हा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में उसने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

सामंत ने संजय राउत के दावे पर किया पलटवार

इस घटना के प्रसारित वीडियो में बोरीवली (पश्चिम) के आईसी कॉलोनी स्थित मारिस के कार्यालय में ही मारिस द्वारा घोषालकर को पेट और कंधे में गोली मारते हुए दिखाया गया है। सामंत ने घोषालकर की हत्या पर दुख जताते हुए दावा किया कि मारिस और शिवसेना (यूबीटी) के शीर्ष नेताओं के बीच गहरा संबंध था। सामंत ने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के इस दावे पर पलटवार किया कि मारिस ने कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी।

महाराष्ट्र में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी- अजित पवार

शिवसेना (यूबीटी) द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए सामंत ने कहा कि पालघर घटना के बाद ऐसी कोई मांग नहीं की गई थी, जिसमें 2020 में बच्चा चोरी करने के संदेह में दो साधुओं की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी कहा है कि महाराष्ट्र में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों के बीच मधुर संबंध थे। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

विपक्ष को सरकार को बदनाम करने के लिए मुद्दा मिला

अजित ने कहा कि मैं इस बात से इनकार नहीं करता कि विपक्ष को सरकार को बदनाम करने और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करने के लिए मुद्दा मिल गया है, लेकिन पूरे मामले की पृष्ठभूमि भी देखी जानी चाहिए।

मारिस चार दिन पहले सीएम के बंगले पर था- राउत

इससे संजय राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की थी। अपने एक्स हैंडल पर राउत ने पोस्ट किया है, महाराष्ट्र में गुंडों का राज है! अभिषेक घोषालकर को गोली मारनेवाला मारिस नोरोन्हा चार दिन पहले मुख्यमंत्री के बंगले पर था। मुख्यमंत्री ने उससे मुलाकात की थी। मारिस को शिंदे की शिवसेना में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। फडणवीस गृह मंत्री के रूप में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।

मारिस ने वारदात से पहले ‘पुष्पा’ का वीडियो पोस्ट किया

मिडडे के अनुसार अभिषेक घोषालकर की गोली मारकर हत्या करने से कुछ घंटे पहले मारिस ने फिल्म ‘पुष्पा’ का छोटा वीडियो पोस्ट किया। इसके साथ ही लिखा था, उस व्यक्ति को कोई नहीं हरा सकता जो दर्द, अस्वीकृति, अनादर की परवाह नहीं करता। इस मैसेज को देखकर कई दोस्तों ने मारिस को फोन किया और उससे अपने संदेश के बारे में विस्तार से बताने को कहा। इस पर मारिस ने कहा कि वे उसी तरह का परिणाम देखेंगे जिसे फिल्म ‘पुष्पा’ के अंत में दिखाया गया है।

फिल्म ‘पुष्पा’ में अभिनेता अल्लू अर्जुन बातचीत के बहाने खलनायक को मिलने के लिए बुलाता है और फिर अपने अपमान का बदला लेता है।

मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच, मोरिस का अंगरक्षक गिरफ्तार

आईएएनएस के अनुसार मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों ने कहा कि अपराध शाखा ने मारिस के अंगरक्षक अमरेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके दो करीबी सहयोगियों मेहुल पारेख और राहुल साहू उर्फ रावण को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अपराध शाखा के साथ-साथ एमएचबी पुलिस की कई टीमें विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही हैं।

अंगरक्षक के लाइसेंसी रिवाल्वर का हुआ इस्तेमाल

जांच के अनुसार मारिस ने अपने अंगरक्षक अमरेंद्र के लाइसेंसी रिवाल्वर का इस्तेमाल घोषालकर की हत्या करने और फिर आत्महत्या करने के लिए किया था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अमरेंद्र को बंदूक का लाइसेंस जारी किया गया था। कथित तौर पर पारेख और साहू को मारिस के कार्यालय के आसपास उस समय देखा गया था जब घोसालकर की हत्या हुई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button