महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के उरण में स्थित एक फर्म के मालिक दंपति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस दंपती पर एक डॉक्टर और उसके परिवार को विदेश में शिक्षा और नौकरी दिलाने का वादा कर तीन करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है।
इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
एनआरआई सागरी पुलिस थाने के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कंपनी ‘लिवी ओवरसीज स्टडी प्राइवेट लिमिटेड’ विदेशी शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं देने का दावा करती है। उन्होंने आगे बताया कि फर्म के मालिक जुगनू चिंतामन कोली और उनकी पत्नी तेजस्वी के खिलाफ नवी मुंबई के सीवुड में रहने वाले पीड़ित ने शिकायत दी थी।
तीन करोड़ से अधिक रुपये ठगे
आरोपी ने डॉक्टर के दो बच्चों को जर्मनी व ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों में प्रवेश देने और शिकायतकर्ता तथा उनकी पत्नी के लिए विदेश में चिकित्सा क्षेत्र में अच्छी नौकरी दिलाने का वादा किया था। अधिकारी ने कहा कि दिसंबर 2022 से लेकर अबतक दंपती ने चेक द्वारा कुल 3,02,83,621 रुपये और पीड़ितों से 27 लाख रुपये नकद ठगे।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।