महाशिवरात्रि के अवसर पर देवास के प्रसिद्ध बिलावली मंदिर में देर रात तक लगा भक्तों का तांता

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देवास के प्रसिद्ध बिलावली मंदिर में सुबह से देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। यह मंदिर अति प्राचीन है और मान्यता है कि यहां पर आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है।

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देवास के प्रसिद्ध बिलावली मंदिर में सुबह से देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। बता दें कि यह मंदिर अति प्राचीन है और यहां पर आने वाले हर भक्त की मनोकामना भी पूरी होती है। मंदिर की मान्यता यह है कि यहां पर उज्जैन के महाकाल बाबा ने दर्शन दिए थे और यहां पर जो शिवलिंग स्थित है, वह बाबा महाकाल का स्वरूप है।

सुबह से देर रात तक मंदिर में दर्शन करते रहे दर्शनार्थी
महाशिवरात्रि के पर्व पर सुबह से देवास के प्रसिद्ध बिलावली मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लग रहा, जो देर रात तक चलता रहा। जहां देर रात भगवान महाकाल का पूजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे।

प्रशासन की टीम भी रही मौजूद व्यवस्थाओं को संभाला
बिलावली मंदिर अति प्राचीन मंदिर है। यहां पर प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए लोग पहुंचते हैं। बीती रात भी बड़ी संख्या में लोग मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे, जो भव्य आरती में सम्मिलित भी हुए। जहां पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद रही और व्यवस्थाओं को भी संभाला।

संस्थान नमो नमो ने निकाली शिव बारात
एक ओर बिलावली मंदिर में जहां दर्शन करने के लिए भक्त पहुंचे, वहीं दूसरी ओर देवास में संस्थान नमो नमो द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य शिव बारात निकाली। शिव बारात में बाबा महाकाल की भव्य आकर्षक झांकी आकर्षण का केंद्र रही। वहीं भगवान भोले नाथ की बारात में नाचते अघोरी भी आकर्षण का केंद्र रहे। शिव बारात शहर के सैया जी द्वारा से शुरू हुई जो विभिन्न मार्ग से होकर गुजरी। शिव बारात में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजू खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों द्वारा स्वागत किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button