
मिठाई की दुकान पर काम करने वाले युवक की लाश कमरे में फंदे पर लटकी मिली। वह काम करने के बाद कमरे पर आया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आगरा के हरीपर्वत के नगला बेनी प्रसाद मोहल्ले में एक युवक ने बृहस्पतिवार को दोपहर में अपने कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी। वह एक मिठाई की दुकान में कर्मचारी था। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का शक है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि जलेसर निवासी अंकित (23) शाह मार्केट स्थित बृज रसायन मिष्ठान भंडार में कर्मचारी था। वह नगला बेनी प्रसाद मोहल्ले में किराये पर रहता था। बृहस्पतिवार को काम पर नहीं गया था।
साथियों को बताया कि तबीयत खराब है। पुलिस को सूचना मिली कि अंकित ने फांसी लगा ली है। परिजन पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते थे। पुलिस ने उन्हें कार्रवाई के लिए कहा। तब वो लोग राजी हुए।