मुजफ्फरनगर : गला काटकर किसान की हत्या

गांव शिकारपुर में किसान की गला काटकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।

भोराकलां थाना क्षेत्र के गांव शिकारपुर में किसान प्रदीप (45) पुत्र नैन सिंह की नलकूप पर गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सीओ फुगाना, भौराकलां थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। शव पड़ोसी किसान के नलकूप पर चारपाई पर पड़ा मिला। आसपास खून बिखरा पड़ा था। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि अभी तहरीर नहीं आई है। घटना की जांच की जा रही है। शव मोर्चरी भेज दिया है। किसान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Show More

Related Articles

Back to top button