यूपी में PM मोदी का ताबड़तोड़ प्रचार…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को यानी आज (25 अप्रैल) आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।अधिकृत सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पीएम मोदी दोपहर 12:45 बजे कोठी मीना बाजार ग्राउण्ड, आगरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी दोपहर 02:45 बजे सैनिक पडाव, आलमपुर जाफराबाद बरेली में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

PM मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री शाम साढ़े 4 बजे आंवला संसदीय क्षेत्र में बरेली बदायूं मार्ग स्थित ग्राम चाड़पुर के पास प्रस्तावित चुनावी जनसभा में भाग लेंगे। आंवला संसदीय क्षेत्र में आयोजित होने वाली जनसभा में बरेली, आंवला और बदायूं संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी, कार्यकर्ता और आम लोग भाग लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर सवा 2 बजे रामलीला ग्राउण्ड जसवन्तनगर, इटावा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कानपुर देहात और लखीमपुर खीरी के दौरे पर रहेंगे
बताया जा रहा है कि उधर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरूवार को कानपुर देहात और लखीमपुर खीरी के प्रवास पर रहेंगे। वह पौने 11 बजे बिलावि मेमारियल ग्राउण्ड हॉल, लखीमपुर खीरी में भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार मिश्रा टेनी की नामांकन सभा में सम्मिलित होंगे जबकि दोपहर 1 बजे भारतीय विद्यापीठ इण्टर कालेज, राजपुर सिकन्दरा, कानपुर देहात में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगें।

Show More

Related Articles

Back to top button