राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 व 2 एडमिट कार्ड कल होंगे जारी

आरएसएसबी की ओर से राजस्थान ग्रेड 3 टीचर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल यानी 12 जनवरी को ऑनलाइन डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। परीक्षा का आयोजन 17 से 20 जनवरी तक करवाया जायेगा।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर (RSSB) की ओर से ग्रेड 3 टीचर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 17 से 20 जनवरी तक राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं को एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है जो कल खत्म हो जायेगा। आरएसएसबी के अध्यक्ष अलोक राज द्वारा साझा की गई डिटेल के मुताबिक REET Mains Admit Card कल यानी 12 जनवरी को जारी कर दिए जायेंगे।

परीक्षा तिथि एवं शिफ्ट टाइमिंग

आरएसएसबी की ओर से टीचर भर्ती के लिए परीक्षा 17, 18, 19 एवं 20 जनवरी 2026 को करवाई जाएगी। 17 जनवरी को परीक्षा एक शिफ्ट में वहीं अन्य डेट्स में एग्जाम का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक वहीं अपरान्ह 3 से शाम 5:30 तक आयोजित होगी।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

राजस्थान टीचर भर्ती एडमिट कार्ड जारी होते ही सभी अभ्यर्थी स्वयं ही ऑनलाइन इसे डाउनलोड कर पाएंगे। किसी भी उम्मीदवार को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे। आपकी सहूलियत के लिए नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स दी जा रही हैं जिनको फॉलो कर आसानी से हॉल टिकट प्राप्त किया जा सकता है-

राजस्थान 3rd ग्रेड टीचर भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।

अब लॉग इन डिटेल दर्ज करके सबमिट करनी होगी।

एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे अब डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से लेवल 1 परीक्षा का माध्यम से 5636 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं लेवल 2 एग्जाम के माध्यम से 2123 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button