रेवाड़ी में जमीन विवाद में हत्या

नैनसुखपुरा गांव में बीती देर रात जमीनी विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने एक घर में घुसकर परिवार पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में महेश नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी, मां और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिजनों के अनुसार, हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थीं और हमले की वजह लम्बे समय से चला आ रहा जमीनी विवाद था। परिजनों ने बताया कि इस जमीन को लेकर पहले भी झगड़ा हो चुका है और मामला फिलहाल अदालत में विचाराधीन है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि हमले की सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर देरी से पहुंची, जिससे लोगों में रोष है।

मृतक महेश पर हमलावरों ने पत्थरों से हमला किया, जिसमें छाती पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल तीनों परिजन अस्पताल में उपचाराधीन हैं। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आज महेश का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button