लीबिया के समुद्र तट पर एक बार फिर डूबे प्रवासी

लीबिया के समुद्र तट के पर एक बार प्रवासियों से भरी नाव डूब गई। इस हादसे में 61 लोग मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने कहा है कि लीबिया में एक नाव दुर्घटना के बाद महिलाओं और बच्चों सहित साठ से ज्यादा लोग डूब गए हैं। इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के अनुसार, नाव में कुल मिलाकर 86 लोग सवार थे और जो जवारा से लीबिया के तट से रवाना हुई थी।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कही थी ये बात

इससे पहले, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा था कि अवैध प्रवासन से यूरोप पर प्रभाव पड़ने का खतरा है और संकेत दिया कि इससे निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून में बदलाव की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा था कि दुश्मन हमारे समाज को अस्थिर करने की कोशिश करने के लिए जानबूझकर लोगों को हमारे तटों पर लाकर हथियार के रूप में आप्रवासन का उपयोग कर कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button