लूटपाट करने वाले दो सगे भाई मुठभेड़ में गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राहुल गांधी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कथित तौर पर की गई गाली-गलौज के लिए माफी मांगने को कहना चाहिए। यह गाली-गलौज बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान हुई थी। जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के लिए अपशब्दों का प्रयोग बेहद निंदनीय है।

मीरगंज। थाना क्षेत्र में नगरिया सादात मजार के पास से पुलिस ने शुक्रवार देर रात लूट के दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को सीएचसी मीरगंज में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाश लूट व छिनैती की करीब 28 वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

पुलिस के अनुसार पांच दिन पूर्व मीरगंज के मोहल्ला मेवात निवासी प्रदीप अपनी मां शांति देवी और बहन नीतू को बाइक पर बैठाकर दवा दिलाने जा रहे थे। मीरगंज ओवरब्रिज पर पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर शांति देवी के कान से कुंडल खींच लिया था। इससे शांति देवी सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गई थीं। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी

शुक्रवार रात थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि नगरिया सादात मजार से आगे दो युवक बाइक से किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी अपनी बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर और दूसरे के बांये पैर में गोली लगी। दोनों आरोपी कराहते हुए गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।


कई क्षेत्रों में राह चलते लोगों को बनाते थे निशाना
दोनों से लूट के चार कुंडल, बाइक, दो मोबाइल फोन, 4580 रुपये नकद और तमंचे बरामद हुए। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपने नाम सोहेल और तसलीम निवासी दियोरिया अब्दुल्लागंज बताया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों भाई मिलक नवदिया थाना सीबीगंज में किराये का कमरा लेकर रह रहे थे। 28 लूट की वारदात कर चुके हैं। वह राह चलती एवं खड़ी महिलाओं को निशाना बनाकर लूटपाट करते थे। उन्होंने सीबीगंज, शीशगढ़, भमोरा, आंवला, मीरगंज, इज्जतनगर क्षेत्र में लूट को अंजाम दिया है। वह दोनों लूट के माल को थाना किला के पास एक ज्वैलर्स की दुकान पर बेचते थे। संवाद

आरोपी बहुत ही शातिर हैं। आए दिन अलग-अलग जगहों पर सात-आठ महीनों से लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। मामले की जांच की जा रही है। अगर इनके गैंग में अन्य कोई और शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

  • प्रयागराज सिंह, थानाध्यक्ष, मीरगंज

लूट का 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बहेड़ी। कोतवाली देवरनियां पुलिस को एक माह के अंदर दूसरी बडी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने सराफ से लूटपाट के मामले में 25 हजार के इनामी बदमाश अशोक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस इस मामले में तीन बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
देवरनियां थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि गत 15 जुलाई की शाम थाना भोजीपुरा के कस्बा धौराटांडा निवासी सराफ विनोद कुमार रस्तौगी से थाना क्षेत्र की आखिरी सीमा पर बाइक सवार लुटेरों ने एक मोबाइल फोन, बैग में रखे आभूषण और करीब 35 हजार रुपये लूट लिए थे। इस घटना की रिपोर्ट देवरनियां कोतवाली में दर्ज हुई थी।
घटना 27 जुलाई को थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्तों शिवम निवासी ग्राम गुलड़िया थाना मीरगंज, दिनेश उर्फ हरिनन्दन निवासी ग्राम बुझिया सुमाली थाना भोजीपुरा को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। दोनों के पैरों में गोली लगी थी। इसमें एक सिपाही नितिश भी घायल हुआ था।
इस लूट के मामले में दो लुटेरे फरार चल रहे थे। इनमें से एक आरोपी करन कोर्ट में हाजिर होकर जेल जा चुका है। थाना मीरगंज के गांव गुलड़िया, हाल निवासी घोरेरा माफी आशुतोष सीटी थाना इज्जतनगर निवासी आशोक को देवरनियां पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बेरोजगारी मिटाने को करते थे लूट
थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरा अशोक कुमार बेरोजगार है। खर्च चलाने के लिए करीब डेढ़ माह पहले उसने अपने भाई शिवम और रिश्ते के मामा दिनेश उर्फ हरिनंदन और करन के साथ मिलकर सराफ को लूटा था। उसने बताया कि लूट के माल में से बंटवारे में उसे दो लाख रुपये मिले थे,जो कि खर्च हो गए। आरोपी को न्यायालय में पेशकर उसे जेल भेजा गया है। संवाद

Show More

Related Articles

Back to top button