उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र की 6ठवें दिन की कार्यवाही गुरुवार यानी 8 फरवरी को शुरू होगी। ऐसे में आज के सत्र का दिन कई मायनों में बेहद ख़ास रहेगा। बजट सत्र के छठवें दिन जहाँ एक तरफ योगी सरकार द्वारा सदन में 2024-25 बजट पर ख़ास चर्चा होगी। तो वहीँ विपक्ष भी सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पूर्व यानी बुधवार को 2024-25 के बजट सत्र में गोरखपुर को विकास की बड़ी सौगात दी। इस बीच उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला भी बोला। अब आज के सत्र में विपक्ष, सरकार को घेरने के लिए अपनी कमर कस चूका है।
गौरतलब है कि 2 फरवरी को पहले दिन विधानसभा के बजट सत्र के अंतर्गत राज्यपाल के भाषण से सदन की कार्यवाही शुरू की गई थी, फिर 3 फरवरी को दिवंगत विधानसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रस्ताव पारित हुआ। 5 फरवरी को योगी सरकार ने प्रदेश के विकास को लेकर अपना अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया। इस बीच जहाँ मुख्यमंत्री योगी ने सदन में पेश किए गए 7.36 लाख करोड रुपए से अधिक के आकार वाले बजट को उत्सव उम्मीद और उद्योग वाला बजट बताया है। तो वहीँ, विपक्ष ने इस बजट को जनता को निराश करने वाला बताते हुए इसे 10% लोगों का बजट करार दिया था। उन्होंने कहा कि इस बजट से पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समाज को निराशा हाथ लगी है। अखिलेश ने कहा था कि सरकार जो वादे करती है वह पूरे नहीं कर रही है इसकी झलक बजट में दिख रही है।