साल के आखिरी हफ्ते में निवेशकों के लिए खुल रहे हैं इन कंपनियों के आईपीओ !

शेयर मार्केट में कई बड़ी कंपनियों के साथ एसएमई कंपनी के शेयर भी बाजार में लिस्ट हुए है। 2023 के आखिरी हफ्ते में भी आईपीओ का सिलसिला जारी रहेगा। इस हफ्ते भी 6 एसएमई कंपनियों का आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट होगा। इसके साथ ही कई कंपनी के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होंगे।

2023 का आखिरी हफ्ता कारोबार के लिए काफी छोटा है, लेकिन यह हफ्ता पूरी तरह से बिजी रहने वाला है। इस हफ्ते कई आईपीओ (IPO) निवेशकों के लिए खुलने वाला है। इसी के साथ कई कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको जरूर चेक करना चाहिए कि इस हफ्ते कौन-से कंपनी के आईपीओ बाजार में खुलने वाले हैं और किस कंपनी के स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो रहे हैं।

एआईके पाइप्स और पॉलिमर

26 दिसंबर 2023 को एआईके पाइप्स और पॉलिमर  का आईपीओ निवेशकों के लिए खुल रहे हैं। यह आईपीओ 28 दिसंबर 2023 (गुरुवार) को बंद हो जाएगा। कंपनी इस आईपीओ में 15 करोड़ फ्रेश इश्यू जारी करेगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 89 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर

आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर भी निवेशकों के लिए अपना आईपीओ 27 दिसंबर 2023 (बुधवार) को निवेशकों के लिए लॉन्च कर रहा है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 27.49 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि कंपनी का आईपीओ 29 दिसंबर 2023 को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ में कंपनी 49.98 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 52 रुपये से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

एचआरएच नेक्स्ट सर्विस

एचआरएच नेक्स्ट सर्विस (HRH Next Services) अपना एसएमई आईपीओ निवेशकों के लिए बुधवार 27 दिसंबर 2023 को लॉन्च कर रहा है। यह आईपीओ 29 दिसंबर 2023 तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 36 रुपये प्रति शेयर है। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी इस आईपीओ में 9.57 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी जारी करेगी।

मनोज सिरेमिक

मनोज सिरेमिक  का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 दिसंबर 2023 (बुधवार) को खुलेगा और 29 दिसंबर 2023 (शुक्रवार) को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ में कंपनी 14.47 रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 62 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

श्री बालाजी वाल्व कॉम्पोनेंट

श्री बालाजी वाल्व कॉम्पोनेंट (Shri Balaji Valve Components) का आईपीओ 27 दिसंबर 2023 को खुलेगा और 29 दिसंबर 2023 को बंद हो जाएगा। कंपनी इस आईपीओ में 21,60 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा का आईपीओ 28 दिसंबर 2023 को निवेशकों के लिए खुलेगा और 2 जनवरी 2024 को बंद हो जाएगा। कंपनी इस आईपीओ में 15.93 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये प्रति स्टॉक निर्धारित किया गया है।

इस हफ्ते ये स्टॉक होंगे सूचीबद्ध

इस हफ्ते 10 कंपनी के स्टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाले हैं। विश्लेषकों का अनुमान है कि इनमें से कुछ कंपनियों के शेयर प्रीमियम के साथ लिस्ट होंगे।

कंपनी    लिस्टिंग तारीख
सहारा मैरीटाइम26 दिसंबर 2023
सूरज एस्टेट डेवलपर्स26 दिसंबर 2023
मोतीसंस ज्वैलर्स26 दिसंबर 2023
इलेक्ट्रो फोर्स (भारत)26 दिसंबर 2023
मुथूट माइक्रोफिन26 दिसंबर 2023
शांति स्पिनटेक्स27 दिसंबर 2023
क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग27 दिसंबर 2023
आरबीजेड ज्वैलर्स27 दिसंबर 2023
हैप्पी फोर्जिंग27 दिसंबर 2023
आजाद इंजीनियरिंग28 दिसंबर 2023
Show More

Related Articles

Back to top button