UP NEWS-तहसील क्षेत्र के कुंडौली गांव स्थित परशुराम मंदिर पर ब्राह्मण समाज की बैठक हुई। कप्तान तिवारी तथा करूणाकर पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में समारोह पूर्वक आयोजन हुआ। चौपाल का क्रमवार श्याम तिवारी अधिवक्ता सुधीर कुमार मिश्र ने संचालन किया। बैठक में समाज से जुड़ी परेशानियों को लेकर चर्चा हुई।
सुल्तानपुर में डा0 तिवारी की हत्या तथा ब्राह्मण समाज को अपमानित करने उसके निदान एवं एकता पर बल देने की चर्चाए प्रमुख रही। गोंडा से आए श्याम तिवारी ने कहाकि हमारा किसी धर्म समाज तथा दल से पक्ष अथवा विपक्ष बनने से अच्छा समाज में फैली अनेकता को एकता का रूप देने का काम करना होगा। समाज के गरीबों के उत्थान तथा हो रहे शोषण के विरूद्ध आवाज उठाकर न्याय दिलाना होगा।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एनडीए और इंडिया गठबंधन से दूरी छोटे दलों की राह आसान कर दी है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में शनिवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनावी गठबंधन कर लिया। आगामी लोकसभा चुनाव में छोटे दलों के साथ यदि बसपा का गठबंधन होता है, तो हैरत की बात नहीं होगी। #BSP pic.twitter.com/uGGplry2Pm
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) October 2, 2023
राजनीति से अलग हटकर हुई बैठक में प्रमुख वक्ताओं में सुनील पाठक, संतोष दूबे, दिलीप नरायण त्रिपाठी, सुड्डू मिश्रा, अमर नाथ पांडेय ,अनिल तिवारी, पारस नाथ पांडेय ,रमाकांत दूबे, संतोष पांडेय, लक्षण धर द्विवेदी, बाबूराम पांडेय ने चिंहित कर होने वाले उत्पीड़न पर आक्रोश व्यक्त करते हुए वोट की कीमत और जो हमारे समाज के हित की बात ही नहीं काम की गारंटी दे। उसे समर्थन करने की मांग की गयी। समाज के उत्थान एवं शासन प्रशासन एव समाजिक उत्पीड़न को लेकर अपने विचार से रखे। इस मौके पर क्षेत्र के साथ साथ दूसरे जनपद से बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।